बाइक व ई-रिक्शा की आमने-सामने भिड़ंत में छात्र की मौत,मचा कोहराम
उझानी।थाना क्षेत्र के संजरपुर मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक व ई-रिक्शा की जोरदार भिड़न्त हो गई जिससे ई-रिक्शा में कोचिंग से गांव वापस जा रहे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां युवक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।पुलिस ने मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
शनिवार की सांय थाना क्षेत्र के ग्राम संजरपुर में नाना वीरेंद्र के यहां रहकर बरेली थाना भुता के ग्राम विलासनगर निवासी मोहित राठौर (18) पुत्र वीरेंद्र पढ़ाई करता था वह नगर के देवनागरी इंटर कालेज में 12 वीं का छात्र था।आज करीब पाँच बजे वह उझानी से कोचिंग कर अपने गांव संजरपुर ई-रिक्शा से लौट रहा था।ई-रिक्शा जैसे ही संजरपुर मार्ग पर एक भटटे के समीप पहुंचा तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार सुशील (30) पुत्र महावीर निवासी ग्राम जुनुईया थाना उझानी ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी।ट्क्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ई-रिक्शा पर बैठा छात्र मोहित राठौर ई-रिक्शा में से दूर जा गिरा और मौके पर ही मौत हो गई जबकि टक्कर होने के बाद बाइक सवार सुशील भी गंभीर रूप से घायल हो गया।राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एम्बुलेंस द्वारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां बाइक सवार युवक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।वहीं पुलिस ने मृतक छात्र मोहित राठौर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।छात्र की मौत से परिजनो में कोहराम मचा हुआ हैं।
