विजयी रहे खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव रिसौली स्थित उच्च प्राथमिक स्कूल पर आज शनिवार को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण बालक-बालिका खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें निर्णायक मंडल द्वारा बालक वर्ग की सौ मीटर दौड़ में सत्यवीर-प्रथम, द्वितीय-उत्तम, आकाश-तृतीय, 400 मीटर दौड़ में अजीत यादव-प्रथम, धीरेंद्र-द्वितीय, रोहित शर्मा-तृतीय, 800 मीटर दौड़ में गौतम-प्रथम, मायाराम-द्वितीय, आकाश-तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर में अतुल-प्रथम, धीरेंद्र-द्वितीय,अजीत-तृतीय, वही लंबी कूद में देवेंद्र ने प्रथम, आकाश ने द्वितीय, गौतम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में सार्थक ने प्रथम, अंकित ने द्वितीय, प्रयाग ने तृतीय, कबड्डी में बसावनपुर की टीम ने प्रथम एवं रिसौली की टीम द्वितीय स्थान पर रही। वॉलीबॉल में रिसौली पूर्वी ने प्रथम, रिसौली पश्चिमी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह बालिका वर्ग की सौ मीटर दौड़ में बबली-प्रथम, प्रेमका-द्वितीय, नेहा-तृतीय, 400 मीटर दौड़ में नेहा-प्रथम, नेहा शर्मा-द्वितीय, अंजू-तृतीय, 800 मीटर दौड़ में बबली-प्रथम, प्रेमका-द्वितीय, नेहा-तृतीय स्थान पर रही। कबड्डी में रिसौली ए प्रथम एवं रिसोली बी द्वितीय स्थान पर रही। लंबी कूद में अंजू-प्रथम, प्रेमका-द्वितीय, नेहा-तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके बाद विजयी रहे खिलाड़ियों को खेल प्रभारी बुधपाल शर्मा ने पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में रंजीत सिसोदिया, धर्मेंद्र सिंह, ओमवीर सिंह, जितेंद्र शाक्य, योगेश ,सुदेश कुमार श्रीवास्तव, दुर्वेश कश्यप, रंजीत कुमार, सुलतान सिंह, मोहर सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।