एलबीएस कॉन्वेंट स्कूल के द्वितीय दिवस के वार्षिक उत्सव का हुआ भव्य समापन

WhatsApp Image 2025-11-15 at 3.59.58 PM

बरेली। संजय नगर स्थित एलबीएस कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक उत्सव का शनिवार को रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम के दूसरे दिन कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक नृत्य, गायन और नाट्य प्रस्तुत कर उपस्थित अभिभावकों का दिल जीत लिया। विशेष आकर्षण बच्चों की माताओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य, गायन और खेल प्रतियोगिताएँ रहीं, जिनमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश पाठक थे। स्कूल के डायरेक्टर रामकृष्ण शुक्ला ने मुख्य अतिथि सर्वेश पाठक, विशिष्ट अतिथि रोटेरियन रोहित जिंदल, सभासद बबलू पटेल, सभासद विवेक पटेल, समाजसेवी अमित पंत, व्यापारी नेता दीपक द्विवेदी एवं प्रमोद रघुवंशी का माल्यार्पण कर स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट किए। प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश पाठक ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि विभिन्न प्रदेशों की कला और संस्कृति को बच्चों ने शानदार तरीके से मंच पर उतारा है। उन्होंने कहा कि बच्चे मेहनत से पढ़ाई कर अपने माता-पिता और गुरुजनों का नाम रोशन करें, क्योंकि बच्चों के प्रथम गुरु उनके माता-पिता ही होते हैं। समाजसेवी अमित पंत ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल, नृत्य और नाट्य जैसे गतिविधियों में भी रुचि लेनी चाहिए। मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती। डायरेक्टर रामकृष्ण शुक्ला ने सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय में बच्चों को उनकी रुचि एवं क्षमता के अनुसार आगे बढ़ने के अवसर निरंतर प्रदान किए जाते रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन आकाश शुक्ला, मानवी अजमानी और प्रज्ञा सिंह ने किया। समापन में आकाश शुक्ला, शिवांश, साधना, दीपक द्विवेदी, मानवी अजमानी, अनुप्रदा, दीपांशु, खुशी, संगीता, वैष्णवी, नेहा, मेघा, चित्रा, प्रज्ञा, सोनिया, ममता, खुशबू सहित सभी स्टाफ और विद्यार्थियों का उल्लेखनीय सहयोग रहा।