मिशन इंग्लिश स्कूल में बाल दिवस धूमधाम से मनाया,बाल मेले की रही धूम,बच्चों ने लुत्फ उठाया

WhatsApp Image 2025-11-15 at 12.52.20 PM

बदायूं। उसावां रोड स्थित मिशन इंग्लिश हाई स्कूल में बाल दिवस की धूम रही । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डी एस मैडम राबिंसन जी की प्रार्थना तथा आशीर्वाद के साथ किया गया ।

तत्पश्चात विद्यालय की प्रबंध निदेशिका शोभा फ्रांसिस के द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया। बाल दिवस के अवसर पर अभिभावकों में भी विशेष उत्साह देखा गया जो अपने बच्चों को साथ लेकर बाल मेंले का आनंद उठाने के लिए विद्यालय परिसर पहुंचे। प्रातः 10:00 बजे से लेकर सायं 4:00 बजे तक बड़े ही धैर्य के साथ अभिभावकों ने भी बच्चों के साथ उत्सव का आनंद उठाया । सभी कक्षाओं के लिए अलग-अलग वर्गों में खेलकूद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया । बच्चों के प्रोत्साहन के लिए अभिभावकों द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया । अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती अनु सक्सेना के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ । इस अवसर पर विद्यालय की प्रत्येक शिक्षक शिक्षिकाओं तथा सहयोगी स्टाफ के द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग दिया ।