हरबिलास गोयल इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया,विभिन्न कार्यक्रम हुए
उझानी। नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय हरबिलास गोयल इंटरनेशनल स्कूल में बालदिवस इस बार अनोखे तरीके से मनाया गया। शुभारंभ विद्यालय की प्रार्थना-सभा से हुआ जिसे शिक्षणगण द्वारा संपन्न किया गया। प्रार्थना-सभा में काव्यपाठ भी हुआ। तत्पश्चात स्कूल-बैंड एवं प्रश्नोत्तरी का आयोजन हुआ। कक्षा-कक्ष के हास्य मंचन को देखकर सारे बच्चे लोटपोट हो गए।

प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों का मनोरंजन कठपुतली नृत्य द्वारा, फ़िल्म दिखाकर एवं विभिन्न खेलों द्वारा किया गया एवं जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने मैदान में जाकर रस्साकशी, कबड्डी, वालीबॉल जैसे खेल खेलकर मनोरंजन किया। आज का पूरा दिन बच्चों के नाम रहा। शिक्षकों ने बच्चों को उपहार भी दिए। ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ प्राप्त करने वाले बालवीरों एवं किशोरावस्था से ही उद्योग के क्षेत्र में नाम रोशन करने वाले बच्चों की महत्वपूर्ण जानकारियों को शिक्षकगण ने टैक बोर्ड्स के माध्यम से दर्शाकर बच्चों को प्रेरित किया। अंत में प्रधानाचार्य जी ने सभी बच्चों को बालदिवस की शुभकामनाएँ देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
