दिल्ली पब्लिक स्कूल में बाल-दिवस अत्यंत हर्ष, उत्साह और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया
बदायूं। दिल्ली पब्लिक स्कूल में बाल-दिवस अत्यंत हर्ष, उत्साह और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया। प्रातःकाल से ही विद्यालय परिसर बाल-हँसी, संगीत और रंग-बिरंगी गतिविधियों से गूँज उठा। कार्यक्रम का शुभारम्भ शिक्षकों द्वारा आयोजित विशेष प्रार्थना-सभा से हुआ। इस अवसर पर शिक्षकों ने संगीतमय गायन, हृदयस्पर्शी नाट्य-प्रस्तुति तथा लयपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर बच्चों का मन मोह लिया। इन प्रस्तुतियों ने न केवल बच्चों का मनोरंजन कराया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि शिक्षा का पथ आनंद, सृजनशीलता और सहयोग से सुसंपन्न होता है।

दिनभर विद्यार्थियों के लिए विविध खेल-प्रतियोगिताएँ, समूह-प्रस्तुति हेतु डी.जे. तथा मिठाई वितरण का आयोजन किया गया। प्रत्येक गतिविधि ने बच्चों के चेहरे पर प्रसन्नता की चमक बिखेर दी और पूरा दिन एक उत्सव में परिवर्तित हो गया। विद्यालय के वित्त निदेशक आशीष सक्सेना तथा प्रबंधक ज्योति भारती ने सभी विद्यार्थियों को बाल-दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि विद्यालय का प्रत्येक प्रयास बच्चों की प्रतिभा, सृजनशीलता और उज्ज्वल भविष्य को संवारने के लिए समर्पित है। प्रधानाचार्या शुभ्रा पांडे तथा उपप्रधानाचार्य राजीव सामंतो ने भी बाल-दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए उन्हें सतत् जिज्ञासु, सकारात्मक और उद्यमशील बने रहने का संदेश दिया। दिन का प्रमुख आकर्षण रहा “शिक्षक बनाम विद्यार्थी क्रिकेट प्रतियोगिता”, जिसमें दोनों पक्षों ने उत्कृष्ट खेल-भावना का प्रदर्शन किया। रोमांचक मुकाबले में शिक्षकों की टीम विजयी रही, परन्तु वास्तविक विजय विद्यार्थियों की प्रसन्नता और उत्साह की रही। बाल-दिवस का यह आयोजन डीपीएस, बदायूँ के लिए एक सुमधुर, सृजनशील और स्मरणीय दिवस के रूप में इतिहास में अंकित हो गया।
