बिसौली के देवराहा बाबा पब्लिक स्कूल मे बाल दिवस धूमधाम से मनाया,विभिन्न कार्यक्रम हुए
बदायूं। आज देवराहा बाबा पब्लिक स्कूल मे बाल दिवस के उपलक्ष मे स्पेशल प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया | सर्व प्रथम, विद्यालय निदेशक अखिलेश वार्ष्णेय ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर फूल मा ला पहनाकर, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की| शिक्षिका अनीता गुप्ता ने नेहरू जी के जीवन पर प्रकाश डाला |शिक्षिका श्वेता शर्मा के नेतृत्व मे बच्चों ने रंगा रंग कार्य कर्म प्रस्तुत कियें | सभी शिक्षक’शिक्षिकाओं ने मिलकर, विद्यालय के सभी छात्र,/छात्राओं को प्रेम स्वरूप उपहार भेंट कियें| इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक `-शिक्षिकाए उपस्थित रहें| प्रधानाचार्या मीनू. एल. बत्तरा ने, बाल दिवस की महत्ता एवं बच्चों के उत्थान के लिए बनी सरकारी योजनाओं के बारे मे विस्तार से जानकारी दी | अंत मे विधालय प्रबंधन की ओर से सभी बच्चों को शुभकामनायें देते हुए, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की |
