सहसवान। एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी किशोरी का नहीं लगा कोई सुराग नावालिग पुत्री की माँ ने बरामदगी की बारिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार । घटना नगर के एक मोहल्ले की है बाईस जुलाई की शाम किशोरी की माँ ने कोतवाली पहुँचकर पुलिस को दी तहरीर मे बताया की वह नगर के एक मोहल्ले की रहने वाली विधवा महिला है ,उसकी पंद्रह वर्षीय पुत्री को मोहल्ले का ही उमर पुत्र फिरासत बीती बाईस जुलाई को बहला फुसलाकर भगा ले गया । महिला काआरोप है कि मेरी नवालिग पुत्री को भगाने मे फिरासत ,राशिद ,भगाने मे पूरा सहयोग है । विधवा महिला की तहरीर पर पुलिस ने उमर,फिरासत,राशिद को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया था । एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी किशोरी का कोई पता नहीं चल सका सोमवार को महिला ने बरिष्ठ पुलिस को तहरीर देकर अपनी नवालिग पुत्री की बरामदगी की गुहार लगाई ।