बदायूँ। बागीश पाठक ने भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय, पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक, युवा नेता विश्वजीत गुप्ता एवं सार्तेन्दु पाठक के साथ जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त को कोरोना यौद्धाओं के लिए 1500 पीपीई किट्स भेंट की हैं। दानदाताओं ने अपील की है कि बहुत जल्द देश को कोविड-19 की दवा मिलने वाली है, लेकिन अभी सतर्कता पहले की तरह ही बरतने की आवश्यकता है। अभी भी बताए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की आवश्कयता है। घरों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें। बार-बार अच्छे तरह से हाथ धोते रहें। बात करते समय नियमित दूरी बनाए रखें। मास्क एवं सैनिटाइज़र का प्रयोग करते रहें। बेवजह घर से बाहर न निकलें। भीड़ का हिस्सा तो कतई न बनें आदि बातों को आपस के लोगों में साझा भी करते रहें। इस खतरनाक कोरोना वायरस के प्रति जनजागरुकता होना बहुत जरूरी है। कोरोना वायरस की जानकारी ही बचाव है।