बदायूँ। दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह के साथ जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने दातागंज में सीएनडीएस द्वारा बनाए जा रहे लगभग 80.1 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन बहुउद्देशीय बीज भंडार एवं प्रौद्योगिकी प्रसार केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इसमें बीज भण्डारगृह, सामान्य भण्डारगृह, कीटनाशक दवाओं का भण्डारगृह, शौचालय, कार्यालय एवं प्रशिक्षण कक्ष बनाए जाएंगे। शनिवार को बहुउद्देशीय बीज भंडार एवं प्रौद्योगिकी प्रसार केंद्र के निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा था। लेकिन अब तक इसमें जितना भी कार्य कराया गया है वह बेहद धीमी से कराया गया है, जिसे देख डीएम ने नाराजग़ी व्यक्त की है, साथ ही इसमें प्रयोग होने वाले सीमेंन्ट एवं ईट आदि कच्चे माल की गुणवत्ता ठीक महसूस न होने पर उसके नमूने भी लिए हैं। तत्श्चात दातागंज विधायक एवं डीएम ने विकासखण्ड समरेर में उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण संघ लिमिटेड द्वारा बनाए जा रहे लगभग 133.49 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन कृषि विज्ञान का भी औचक निरीक्षण किया, जिसके लिए 75 लाख रुपए प्राप्त हुए थे, जिसके सापेक्ष 71 लाख इसके निर्माण में व्यय हो चुके हैं। यहां भी ईटों एवं इसमें प्रयोग होने वाले मसालों की गुणवत्ता खराब मिली जिसे डीएम ने कठोर नाराज़ व्यक्त की है। उन्होंने समिति बनाकर जांच के निर्देश दिए हैं, जांच के लिए नमूने भरवाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जांच में गुणवत्ता खराब पाए जाने पर ठेकेदार के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए एवं एसडीएम नियमित रूप से इसका निरीक्षण करते रहें। निर्माण कार्य में गुणवत्ता एवं मानकों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। किसी कार्य में शिथिलता पाई गई तो सम्बंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।