बरेली। तेज रफ्तार से चला रहे मोटरसाइकिल सवार गड्ढे में गिरने जाने से एक की मौत हो गई, दो घायल हो गए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेजा। परिजनों ने बताया थाना बिसौली के गांव सिचोली निवासी 50 वर्षीय गिरीश पुत्र केहर सिंह साथ में बिसौली क्षेत्र के गांव सीकरी के रहने वाले 40 वर्षीय नन्हे पुत्र महेंद्र सिंह और 45 वर्षीय बलवीर पुत्र रघुवंश सिंह यह तीनों बीती शाम मोटरसाइकिल से बिसौली से आंवला के लिए जा रहे थे मोटरसाइकिल तेज रफ्तार से चला रहे थे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर मनोना धाम से पहले सड़क किनारे गड्ढा में जा गिरी तीनों गिरीश , नन्हे और बलवीर गंभीर रूप से घायल हो गए किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी घटना स्थल पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया डॉक्टर ने गिरीश को मृत घोषित कर दिया नन्हे और बलवीर का इलाज अस्पताल में चल रहा है । मौत की सूचना मिलने के बाद से परिवार में सभी का रो रो कर बुरा हाल है।