बदायूँ। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया एवं सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार व समस्त एबीएसए, नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारी एवं एडीओ पंचायत के साथ जनपद के प्राथमिक विद्यालयों में कायाकल्प योजना के तहत वाउंड्री वाॅल, छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय, विद्युतीकरण, टाइल्स, रनिंग वाॅटर आदि कार्य कराए जाने हेतु बैठक आयोजित की। शनिवार को शिविर कार्यालय पर आयोजित बैठक में डीएम ने निर्देश दिए कि प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को शिक्षा के साथ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएं, जिससे विद्यालय खुलने पर उनका पढ़ाई में मन लग सके एवं वह प्रतिदिन विद्यालय आना चाहें, साथ ही कोविड-19 के नियमों का भी पालन कराया जाए। उन्हें स्वच्छता सम्बंधित जानकारियां भी उपलब्ध कराई जाएं। इन सुविधाओं को उपलब्ध कराने के साथ कायाल्प योजना के तहत जनपद में जिन विद्यालयों का सौंदर्यकरण होना है या उनके कायाकल्प के तहत कार्य अधूरे हैं उनको जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए। कार्य गुणवत्ता एवं मानक के अनुसार होना चाहिए। इसमे किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जाएगी। लापरवाही होने पर सम्बंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बैठक में डीएम को बीएसए रामपाल सिंह राजपूत ने अवगत कराया कि 25 शहरी एवं 25 ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय जर्जर अवस्था में हैं, प्राइवेट बिल्डिंग में चल रहे हैं या अन्य किसी कारण से खराब स्थिति में हैं। डीएम ने ऐसे समस्त विद्यालयों को सरकारी विद्यालयों के भवनों में शिफ्ट कराने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने शहरी क्षेत्र में अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं ग्रामीण क्षेत्र में मुख्य विकास अधिकारी को कायाकल्प योजना के तहत होने वाले कार्याें की गुणवत्ता एवं मानकों की देख-रेख करने के निर्देश दिए हैं।