बरेली। ऑल इंडिया रियल फॉर कल्चरल, एजुकेशनल, वेलफेयर सोसाइटी, मां गंगा बचाओ वेलफेयर सोसाइटी एवं महिला कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से संस्था मुख्यालय के सभागार में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रजनीश सक्सेना ने की। समारोह में देश की एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विचार गोष्ठी एवं श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि सरदार पटेल न केवल भारत के बल्कि पूरे विश्व के लौह पुरुष थे। मुख्य अतिथि वरिष्ठ व्यापारी नेता वीरेन्द्र प्रसाद खंडेलवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष सी.एल. शर्मा, अनुपम कपूर एवं पंकज अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।