बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण ने नगर क्षेत्र में अनधिकृत निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दो स्थानों पर सीलबंदी की। थाना कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बाग में गोपाल दत्त द्वारा लगभग 250 वर्गमीटर क्षेत्र में वाणिज्यिक भवन का निर्माण कराया जा रहा था। वहीं थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के ग्राम उड़ला जागीर में हाजी जहीरउद्दीन द्वारा लगभग 80 वर्गमीटर क्षेत्र में चार व्यावसायिक दुकानों का निर्माण कार्य चल रहा था। दोनों ही स्थानों पर निर्माण कार्य बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के कराया जा रहा था। इसे उ.प्र. नगर योजना एवं विकास अधिनियम, 1973 का उल्लंघन मानते हुए प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने कार्रवाई की। सहायक अभियंता गजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में अवर अभियंता सुरेन्द्र द्विवेदी, सीताराम एवं प्रवर्तन टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को सील कर दिया। प्राधिकरण ने बताया कि विकास क्षेत्र में बिना अनुमति कराए जा रहे अवैध निर्माणों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण एवं सीलबंदी की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही आम जनमानस को सचेत किया गया है कि सम्पत्ति खरीदते समय मानचित्र स्वीकृति संबंधी दस्तावेज अवश्य देखें, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कानूनी परेशानी न हो।