बरेली। जिला अस्पताल परिसर में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. अलका शर्मा को उनके सेवानिवृत्ति अवसर पर भावभीनी विदाई दी गई। मरीजों के प्रति समर्पण, अनुशासन और मानवता के लिए जानी जाने वाली डॉ. अलका शर्मा ने अपने कार्यकाल में स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाया। अपने लंबे सेवाकाल के दौरान उन्होंने प्रशासनिक दक्षता के साथ अस्पताल में बेहतर कार्यसंस्कृति विकसित की। उनकी सरलता, संवेदनशीलता और सेवा-भाव ने मरीजों और उनके परिजनों के दिलों में खास जगह बनाई। समारोह में सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कई लोगों की आंखें नम थीं, जो बताता है कि डॉ. अलका शर्मा को कितना सम्मान और स्नेह प्राप्त था। वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने हमेशा मरीजों को परिवार की तरह समझकर उनकी सेवा की। कार्यक्रम में नए प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय मोहन का भी स्वागत किया गया। समाज सेवा मंच के अध्यक्ष नदीम शम्सी ने फूलमाला पहनाकर उनका अभिनंदन किया और मरीजों व तीमारदारों की सेवा को प्राथमिकता देने की अपील की। विदाई समारोह में वरिष्ठ समाजसेवी नदीम शम्सी, पूर्व पार्षद महेश पंडित, डॉ. राहुल वाजपेयी, नावेद खान, तरन चढ़ा, कौशिक टंडन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे और डॉ. शर्मा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का समापन भावुक पलों के बीच हुआ, जहां सभी ने डॉ. अलका शर्मा के स्वस्थ और सुखी भविष्य की शुभकामनाएं दीं।