बरेली। अर्बन हाट में आयोजित स्वदेशी मेले के दौरान नगर निगम बरेली की ओर से दीपावली के शुभ अवसर पर भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर डॉ. उमेश गौतम रहे। उनके साथ नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, पर्यावरण अभियंता, एवं स्वच्छ भारत मिशन टीम के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नव ज्योति नृत्य नाट्य संस्था बरेली द्वारा निर्देशिका हरजीत कौर और रवि प्रकाश सक्सेना के निर्देशन में “मैं हूं माटी का दिया” नामक नाटक का मंचन किया गया। यह नाटक स्वच्छ दीवाली–शुभ दीवाली थीम पर आधारित रहा, जिसमें घरों और शहर की स्वच्छता, पटाखों से होने वाले प्रदूषण से बचाव तथा देश की मिट्टी से बने दीपों के उपयोग को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। कलाकारों गोपाल श्रीवास्तव, रिया तिवारी, अतुल मौर्य, विश्राम सिंह, अरुण श्रीवास्तव, महेशानंद, नरेश कुमार, नुरैन खान, आकाश सक्सेना, सुमन और दीपक चौधरी ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकारों ने प्लास्टिक मुक्त बरेली का संदेश देते हुए “विकाराल प्लास्टिक दानव” के रूप में समाज को पर्यावरण संरक्षण का मजबूत संदेश दिया।