सचिन ट्रेडर्स की ओर से दीपावली पर ठेकेदारों और राजमिस्त्रियों का हुआ सम्मान

बरेली। फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के लोधी नगर स्टेशन रोड पर सचिन ट्रेडर्स के प्रोपराइटर सरिया सीमेंट के व्यापारी सचिन चौहान के द्वारा आज रविवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें निर्माण कार्य से जुड़े ठेकेदारों और राजमिस्त्रियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। और कार्यक्रम के दौरान सरिया सीमेंट के व्यापारी सचिन चौहान ने मिश्रा ट्रेडर्स के प्रोपराइटर वरिष्ठ कॉन्टैक्टर (ठेकेदार) गौरव मिश्रा को निर्माण कार्य में अच्छा सीमेंट और सरिया लगाने के उपलक्ष में एलइडी टीवी देकर सम्मानित कर मिठाई खिलाकर दीपावली की शुभकामनाएं दी। और इस मौके पर कार्यक्रम में आए हुए सभी मेहनतकश श्रमिकों को एलईडी टीवी, डिनर सेट, मिक्सी ग्राइंडर, पंखा, सहित कई आकर्षक उपहार प्रदान किए और दीपावली के शुभ मौके पर सभी लोगों को मिष्ठान वितरण कराया। इस मौके पर सचिन ट्रेडर्स के संचालक ने कहा कि राजमिस्त्री और ठेकेदार समाज की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उनके परिश्रम और निष्ठा से ही हर निर्माण कार्य साकार होता है। दीपावली के इस पर्व पर उन्हें सम्मानित करना हमारी कृतज्ञता का प्रतीक है।सचिन ट्रेडर्स द्वारा ठेकेदारों, राजमिस्त्री को सम्मान देने पर कस्बे के प्रमुख समाजसेवियों, गणमान्य व्यक्तियों एवं व्यापारियों ने सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन से समाज में श्रमिकों के प्रति सम्मान और सहयोग की भावना और मजबूत होती है। कार्यक्रम के समापन के दौरान सचिन ट्रेडर्स के द्वारा आए हुए सभी ठेकेदारों, राजमिस्त्रियों एवं कस्बे के सम्मानित गणमान्य लोगों को मिठाई वितरण कर दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, मिश्रा ट्रेडर्स के प्रोपराइटर वरिष्ठ कॉन्टैक्टर गौरव मिश्रा, रेलवे के रिटायर मैनेजर नेत्रपाल सिंह, जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, सभासद धर्मेंद्र सिंह उर्फ मोनू ठाकुर, सभासद प्रदीप गुप्ता, सभासद अबोध सिंह, दीपक तोमर, अमित सिंह, अरविंद सिंह, लालता प्रसाद, इसराइल मिस्त्री,र सगीर अहमद, मुख्तयार अहमद, बरकत अंसारी, मोहम्मद इस्लाम, धर्म सिंह, राजा आदि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।