बरेली । बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन परिवार द्वारा भक्ति और उल्लास से ओतप्रोत “माता की चौकी” का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. धर्मेन्द्र कुमार द्वारा करवाया गया, जिन्होंने इस पावन कार्यक्रम के माध्यम से भक्तों को भक्ति, प्रेम और आत्मिक ऊर्जा से जोड़ने का सुंदर प्रयास किया। कार्यक्रम का आयोजन बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन के योग हॉल, बीसलपुर रोड, बरेली में किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुजनों ने माता रानी के जयकारों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक अशोक जोहरी एवं आशीष कुमार जौहरी (श्री ज्योति पूजा एंड पार्टी, बरेली) ने माँ के भजनों से ऐसा भक्तिमय समा बाँधा कि उपस्थित हर व्यक्ति माँ की भक्ति में सराबोर हो उठा। आशीष कुमार जौहरी ने चलो बुलावा आया है, कितना शुभ दिन आया, मेरे श्री राम आए हैं आदि भजनों पर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के डिजिटल मीडिया पार्टनर “अध्यात्मिक दर्पण” ने पूरे आयोजन की लाइव कवरेज अपने चैनल पर प्रसारित की, जिससे देश-विदेश में मौजूद भक्त भी माँ के इस भव्य आयोजन का आनंद ले सके। पूरे कार्यक्रम के दौरान माँ की आरती, पुष्प अर्पण और भक्ति गीतों से पूरा परिसर भक्तिमय हो गया। संस्था के संस्थापक डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “माँ की असीम कृपा से यह आयोजन सफल हुआ। बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन आगे भी ऐसे आध्यात्मिक और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।” इस अवसर पर डॉ. विनोद पागरानी, पार्षद राजेश अग्रवाल, बाम्बे हौज़री के राकेश सेठी, रामवीर सिंह, कोमिला तुषार, अभय गुप्ता, मयंक गुप्ता, सौरभ सिंह चौहान, सुमन रानी, सहित अनेक गणमान्य अतिथि विशेष रूप से उपस्थित रहे।