बदायूं । डायट आडोटोरियम में आज भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में हुआ सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य केंद्र प्रभारी राकेश कुमार जी रहे | जिन्होंने बदायूं, अलीगढ़, कासगंज, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, रामपुर से पधारे योग कार्यकर्ता को सम्बोधित करते हुए सभी के लिए इस कार्यक्रम की शुभकामनाएं प्रेषित की और पतंजलि योगपीठ हरिद्वार द्वारा स्वामी रामदेव जी के संदेश को कार्यकताओं तक पहुंचाया| उन्होंने कहा कि योग आर्युवेद आज पूरे देश में लोगों को निरोग कर रहा है | आज स्वामी जी पूरे देश में योग साधना से लोगों के घरों तक खुशहाली पहुंचा रहे हैं| भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के तहत आज पतंजलि योगपीठ अपनी सेवाओं को पूरे भारतवर्ष में लोगों तक पहुंचा रहे हैं | आनलाइन स्वामी रामदेव ने सभी कार्यकर्ताओं को अपना आशीर्वाद दिया और कहा कि हम सब राष्ट्र को एक मजबूती प्रदान करेंगे|प्रत्येक कार्यकर्ता पतंजलि योगपीठ से जुड़कर आज स्वदेशी आंदोलन को धार दे रहा है और विदेशी कंपनियों को हम सब मिलकर यहां से खत्म करेंगे | सभी योग के साथी अपने आसपास के लोगों को योग के महत्व को बताकर इससे जोडे और उनको स्वस्थ बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें| कार्यक्रम में सुनील शास्त्री,विपिन आर्य,अनिल सिक्का, दयाशंकर आर्य, कुलदीप ऐरन, शिवनंदन सिंह,जेसी चतुर्वेदी, जयप्रकाश, गिरधारी सिंह राठौर, मदनलाल,आवेश पाल, उपदेश सिंह, षट्वदन शंखधार, संजीव कुमार, वीरपाल सिंह,डा आरपी सिंह,आदि का विशेष सहयोग रहा|