रक्तदान करने वालो एवं उन्हें प्रेरित करने वाली संस्थाओं को भी किया सम्मानित बरेली। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आई एम ए)

बरेली। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 157 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले एवं उन्हें प्रेरित करने वाली संस्थाओं एवं सेंचुरी ब्लड डोनर को रात में हुए कार्यक्रम में रक्तदाताओं को प्रदेश के वन मंत्री डॉ अरुण कुमार, बरेली के मेयर उमेश गौतम, विधायक डॉ राघवेंद्र एवं आई एम ए पदाधिकारियों ने सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेयर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि रक्तदान सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा की डॉक्टर यह सुनिश्चित करें कि रक्त अभाव में किसी की जान नहीं जाए। अगर रक्त के लिए मरीज पर रुपए नहीं हों तो वह धनराशि ब्लड बैंक को वह सुलभ करा सकते हैं। पर रक्त अभाव में किसी मरीज की जान नहीं जानी चाहिए। वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने सभी को आशीर्वाद दिया। बीजेपी के बिथरी विधायक डॉ. राघवेन्द्र शर्मा ने कहा कि डॉक्टर एवं आई एम ए का भी प्रयास रहता है कि रक्त अभाव में मरीज की जान नहीं जाए। पर ब्लड बैंक चलाने के लिए मरीजों से डोनर लाने को अवश्य कहा जाता है ताकि रक्तदान का क्रम बना रहे। कार्यक्रम में थैलेसीमिया से पीड़ित छोटे बच्चों ने अपनी भावनाएं व्यक्त की और बताया कि आई एम ए बरेली ब्लड बैंक उन्हें हर 15 दिन पर निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराता हैं। बच्चों ने संदेश में कहा कि सभी व्यक्ति शादी से पूर्व थैलेसीमिया कैरियर नहीं होने की जांच अवश्य कराएं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अंजू उप्पल ने किया स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर आई एम ए भवन के ब्लड बैंक में दिन में 157 लोगों ने रक्त दान किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह और विशिष्ट अतिथि डिप्टी सी एम ओ डॉ. अमित कुमार ने किया। शिविर में 157 महादानियों ने शिविर में इस रक्तदान किया। आईएमए के अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर का उद्देश्य समाज में स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जरूरतमंद मरीजों के लिए सुरक्षित रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। सचिव डॉ. अंशु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डॉ. शालिनी महेश्वरी व पीआरओ डॉ. कामेंद्र सिंह का सहयोग रहा। शिविर में कई नए रक्तदाताओं ने पहली बार रक्तदान किया। इस अवसर पर आई एम ए ब्लड बैंक के चेयरमैन डॉ. अजय भारती, ब्लड बैंक की निदेशक डॉ. अंजू उप्पल, डॉ. विनोद पागरानी, डॉ. रवि मेहरा, डॉ केशव अग्रवाल, डॉ. राजीव गोयल, डॉ प्रमेंद्र माहेश्वरी, डॉ. विमल भारद्वाज,डॉ. पारुल प्रिया, डॉ. जे पी सेठी, डॉ. रुचि श्रीवास्तव, डॉ. अर्चना अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। निर्भय सक्सेना