बदायूँ। शहर के खेड़ा नवादा में कल रात माता रानी के जागरण में भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। रात 9 बजे से शुरू हुए इस भव्य जागरण में तिवारी बंधु, अंतरराष्ट्रीय गायक प्रयागराज से, ने एक से बढ़कर एक सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी, जिस पर श्रद्धालु झूम उठे। देवी जागरण की शुरुआत माता की ज्योति प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद रंग-बिरंगी झांकियों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। माता दुर्गा, काली, लक्ष्मी और वैष्णो देवी की झांकियों को देख भक्त भाव-विभोर हो उठे। माहौल पूरी रात “जय माता दी” के जयकारों से गूंजता रहा। इस अवसर पर विशेष अतिथि सदर विधायक एवं पूर्व मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और आयोजकों को शुभकामनाएं दीं। जुगेन्द्र कश्यप, प्रधान पद के उम्मीदवार, ने आयोजन में विशेष सहयोग किया और क्षेत्रवासियों को नवरात्रि की बधाई दी। श्रद्धालुओं की भारी भीड़, उत्साह और भक्तिभाव से भरा यह जागरण देर रात तक चलता रहा और पूरी तरह सफल रहा। सुबह को प्रसाद वितरण किया गया