बदायूं। सपा के प्रांतीय आह्वान पर सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में सपा कार्यालय पर लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि के मौके पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। संचालन राजीव राज गुप्ता ने किया। गोष्ठी के पश्चात राजनारायण के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने कहा कि लोकबंधु राजनारायण ने 1977 में सीधे चुनावों में श्री मति इंदिरा गांधी को रायबरेली से हराया था,उनके अनूठे व्यक्तित्व का एक पहलू ये भी है कि वे आंदोलनों में सबसे अधिक बार जेल गए,उन्होंने अपने अंतिम समय में अपनी लगभग साढ़े आठ सौ एकड़ भूमि का एक बड़ा हिस्सा दलितों-पिछडो में बाट दिया था क्योंकि वे अपनी विचारधारा के अनुरूप जोतने व बोने वालों को ही कृषिभूमि का मालिक बनाने के पक्षधर थे।उन्होंने समय समय पर हरिजनों के काशी विश्वनाथ मन्दिर में प्रवेश हेतु के महारानी विक्टोरिया की मूर्ति के भजन को लेकर आंदोलन चलाये,१९५२ में पहली बार वो विधानसभा के सदस्य बने।उन्होंने सदैव समाज के दबे कुचले लोगों के लिये सड़क से संसद तक संघर्ष किया वे समाज मे व्याप्त असमानता के घोर विरोधी रहे।आज उनकी पुण्यतिथि के मौके पर हम सभी समजवादी कार्यकर्ता ये संकल्प लेते हैं कि समाज के वर्ग के हितों के लिये सड़क पर उतर कर संघर्ष करते रहेंगे। इस मौके पर पूर्व डी० सी० बी० चेयरमैन ब्रजेश यादव,पूर्व दर्जा मंत्री रजनीश गुप्ता,वरिष्ठ सपा नेता फखरे अहमद शोबी, यासीन गद्दी,बलवीर सिंह यादव,अवधेश यादव,ओमबीर सिंह,गुड्डू गाज़ी,शशांक यादव,नरोत्तम सिंह,राजू यादव,वैभव उपाध्यय,भानु प्रकाश,सोमेंद्र यादव,वसीम गद्दी,संतोष कश्यप,रवेंद्र शाक्य,खजाना देवी,सुमन कश्यप,प्रेमवती शाक्य,धनदेवी,रजनी जोशी,राखी जोशी,प्रिया, नरेंद्र दिवाकर,मुन्नी देवी,चारु सागर,सविता अम्बेडकर,दिनेश यादव,प्रभात अग्रवाल आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।