दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया राष्ट्रीय कवि बृजेन्द्र अवस्थी का जन्मदिन


बदायूं। युवा मंच संगठन अध्यक्ष धु्रव देव गुप्ता एवं भामाशाह सेवा समिति जिलाध्यक्ष विपिन अग्रवाल एवं विनोद गुप्ता के द्वारा राष्ट्रीय कवि डा.वृजेंद्र अवस्थी के जन्मदिन के अवसर पर डा. अवस्थी के चित्र पर पुष्माला अर्पित करते हुए दिव्य सेवा संस्थान के दिव्यांग प्यारे प्यारे बच्चों को फल, केक दीवाल घड़ीयां, कुर्सियो का सहयोग उपलब्ध बच्चों के साथ समय व्यतीत किया। साथ ही भामाशाह सेवा समिति के संस्थापक के द्वारा ठंड को देखते हुए दिव्यांग बच्चों के सभी कक्षों के लिए कारपेट की व्यवस्था की जाएगी।

दिव्यांग बच्चों के साथ समय व्यतीत करते हुए युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक विनोद गुप्ता एवं विपिन अग्रवाल ने कहा बदायूं कि आन बान शान में डा. बृजेन्द्र अवस्थी ने साहित्यिक धारा में बदायूं कि ध्वजा की पताका समूचे भारत में फराई। युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने कहा कि कवियों साहित्यकारों के साथ अब पक्षपान नहीं साह जायेगा बदायूं क्लब जैसे प्रतिष्ठित संस्था के साथ कवियों शायरों के साथ पक्षपात की दृष्टि से कार्य किया गया है जिसका विरोध अब निरंतर किया जायेगा। अवस्थी जी हमारी राष्ट्रीय धरोहर है जिनका सम्मान और सत्कार बदायूं की जिम्मेदारी बनती है आज उनका जन्मदिन है और हम उनकी प्रेरणा का अनुसरण कर कार्य करने के लिये बचनबद्ध है। इस अवसर पर पुष्पेन्द्र मिश्रा, रमन पटेल, विजय पटेल, सचिन गुप्ता, चरण सिंह यादव आदि उपस्थित रहे ।

You may have missed