उझानी। भाजपा नगर अध्यक्षसचिन अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उझानी पुलिस को तहरीर दी ह उन्होंने मांग की है कि 28 गत सितंबर को भारत की क्रिकेट टीम (भारत) ने पाकिस्तान को हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया, लेकिन प्रतिद्वंदीपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष व पाकिस्तान के गृह मंत्री ने ट्राफी नहीं दी। बिना ट्राफी के ही हमारे खिलाड़ीभारत लौट आए उन्होंने कार्रवाई की मांग की है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और पाकिस्तान सरकार में गृहमंत्री के जिम्मेदार पद पर रहने के बाद भी महत्वाकांक्षा व कुंठा के चलते प्रतियोगिता में जीती गई ट्राफी को हठधर्मिता के कारण नहीं दिया गया। राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी बिना ट्राफी के भारत लौटे, जोकि अनुशासनहीनता व भारत के खिलाफ भारत शब्द के सम्मान में गहरा घात है। राजनैतिक सत्ता ने हमारी खेल भावना को आहत किया व हमारे राष्ट्र कीसंपदा के साथ जबरदस्ती अपने पास रखने का दुस्साहस किया जो अपराधहै। इससे कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।