बदायूँ। पतंजलि योग परिवार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित होने जा रहे योग एवं सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता हेतु राज्य प्रभारी सुनील शास्त्री एवं पतंजलि किसान सेवा समिति के राज्य प्रभारी दयाशंकर आर्य ने आज बदायूँ में घर -घर जाकर योग करने वालों को निमंत्रित किया। उनके साथ योग गुरु गिरधारी राठौर, आवेश कुमार सहित जिले की टीम भी थी। सुनील शास्त्री ने बताया कि इस तरह का सम्मेलन बदायूँ में पूर्व में कभी आयोजित नहीं हुआ है। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मुख्य केंद्रीय प्रभारी एवं स्वामी रामदेव के परम् शिष्य राकेश होंगे। बदायूँवासियों के लिए यह परम सौभाग्य होगा कि इतने बड़े विद्वान महानुभाव राकेश उन सबके बीच आ रहे हैँ। इसके साथ ही सम्मेलन में स्वामी रामदेव का आशीर्वाद सीधे कार्यकर्ताओ को मिलेगा, जिसकी सीधा प्रसारण की पूरी व्यवस्था कर दी गयी है। किसान सेवा समिति के राज्य प्रभारी दयाशंकर आर्य ने बताया कि योग सम्मेलन में आसपास के लगभग 10 जनपदों के योग करने वाले कार्यकर्ता भी प्रतिभाग करेंगे। जिनमें बरेली, शहजहांपुर, रामपुर, मुरादाबाद, सम्भल, अलीगढ, कासगंज, एटा आदि प्रमुख हैँ। सभी कार्यकर्ताओं के अभिनंदन के लिए टीम गठित कर दी गयी है। इसके अलावा सभी के जलपान और भोजन की भी व्यवस्था की गयी है। कार्यक्रम 05 अक्टूबर को डायट के ऑडिटोरियम हॉल में प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा। उन्होंने आह्वान किया है कि सभी समय से पूर्व पधारकर अपना स्थान ग्रहण कर ल