बदायूं। गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ सरला देवी चक्रवर्ती के नेतृत्व एवं निर्देशन में मिशन शक्ति के विशेष अभियान फेज 5 के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण विषय पर निबंध एवँ गीत प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़ -चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्या प्रोफेसर सरला ने कहा कि बालिकाओं को आत्मरक्षा, जीवन कौशल और कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करना, साथ ही, बालिका शिक्षा और स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी जागरूकता बढ़ाना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। मिशन शक्ति का यह चरण महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाने की दिशा में ठोस पहल है, जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाएगी। असिस्टेंट प्रोफेसर शिल्पी शर्मा ने इस विषय पर कविता पाठ किया तथा असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ वंदना शर्मा ने छात्राओं को इस कार्यक्रम की प्रासंगिकता के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर शालू गुप्ता द्वारा किया गया इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।