उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने डाक्टरेट पीएचडी की मानद उपाधि मिलने पर वरिष्ठ पत्रकार शरद शंखधार को सम्मनित किया

बदायूं। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने आज sks24news network के स्टूडियो में आकर प्रधान संपादक शरद शंखधार को हिंदी पत्रकारिता की 38 वर्षों तक निरन्तर सेवा करने पर अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी द्वारा डाक्टरेट पीएचडी की मानद उपाधि मिलने पर भव्य स्वागत किया। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय व जिला स्तरीय पदाधिकारियों औऱ सदस्यों ने फूलमाला पहना कर,शॉल ओढ़ाकर,पटका पहना कर और श्रीराम की मूर्ति भेंट कर भव्य स्वागत किया। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने कहा वरिष्ठ पत्रकार शरद शंखधार ने जिले का नाम रोशन किया है,हम सभी को इन पर नाज है। जिला कानूनी सलाहकार मुनेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि हम सभी इनकी सादगी,निष्पक्षता,निर्भीकता का सम्मान करते है। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल युवा के प्रदेश अध्यक्ष नवनीत गुप्ता सोंटू ने कहा वरिष्ठ पत्रकार शरद शंखधार को 38 वर्षों तक हिंदी पत्रकारिता की सेवा करना और वर्तमान में भी सक्रिय रहने पर अमेरिका की यूनिवर्सिटी ने डाक्टरेट पीएचडी की मानद उपाधि देकर हम सभी का भी मान सम्मान बढ़ाया है। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष सर्वेश कुमार गुप्ता ने कहा शरद शंखधार को अमेरिका की यूनिवर्सिटी से डाक्टरेट पीएचडी की मानद उपाधि मिलने से सम्पूर्ण जिले को भी बहुत खुशी है।

हम सभी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला उपाध्यक्ष एव बदायूं क्लब के आजीवन सदस्य नरेश शंखधार ने कहा कि 38 वर्षों तक निरन्तर हिंदी की सेवा करना और वर्तमान में भी सक्रिय रहना बहुत बड़ी बात है। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला महामंत्री संजीव आहूजा ने कहा अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी द्वारा शरद शंखधार को डाक्टरेट पीएचडी की मानद उपाधि देना उनकी ही नही बल्कि पूरे जनपद की बड़ी उपलब्धि व खुशी की बात है। प्रदेश मंत्री पवन जैन,नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता,जिला महामंत्री हाजी राशिद सैफी ने कहा कि शरद शंखधार ने निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता करके समाज मे एक अलग पहचान बनाई है। मंत्री दीपक वर्मा, माहौर वैश्य समाज के अध्यक्ष अरुण महाजन,उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री आकाश कमल गुप्ता,जिला महामंत्री व कोषाध्यक्ष संजय रस्तोगी,कोषाध्यक्ष अमित वैश्य और जिला उपाध्यक्ष रूपेंद्र सिंह लाम्बा ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार शरद शंखधार जिले के गौरव है,हम सभी को उन पर नाज है,वह पत्रकारिता में नित्य नए प्रयोग के लिए जाने पहचाने जाते है। हम सभी उनकी उन्नति व सफलता के लिए ह्रदय से बधाई देते है। इस मौके पर विपिन अग्रवाल, मुनेंद्र कुमार सिंह,नवनीत गुप्ता,सर्वेश कुमार गुप्ता,नरेश शंखधार, पवन जैन, संजीव आहूजा, हाजी राशिद सैफी, दीपक वर्मा, राजेश गुप्ता,अरुण महाजन,आकाश कमल गुप्ता,संजय रस्तोगी,अमित वैश्य,रूपेंद्र सिंह लाम्बा आदि ने स्टूडियो आकर प्रधान संपादक शरद शंखधार का गर्मजोशी से जोरदार ढंग से स्वागत किया।