उझानी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम स्वच्छ सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज केंद्रीय राज्यमंत्री /राज्य सभा सांसद बी. एल. वर्मा ने नगर के बदायूँ रोड स्थित जे.पी. एवं बाबा भीमराव अंबेडकर पार्क में सफाई अभियान चलाया । श्री वर्मा ने कहा कि यह अभियान माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित स्वच्छ सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शहर को स्वच्छ रखने के लिए आयोजित किया गया है । यह अभियान 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलाया जाएगा इस अभियान के तहत प्रत्येक कार्यकताओं को एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण भी करना है और वृक्षारोपण करने के बाद उसकी देखभाल भी करनी है । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सचिन अग्रवाल उर्फ बन्टी,हर्षवर्धन राजपूत, संदीप सक्सेना, पण्डित किशन चन्द्र शर्मा,रजत गुप्ता, राहुल शंखधार, गिरीश पाल सिसोदिया,पंकज वार्ष्णेय,शंकर गुप्ता, कमलेश वार्ष्णेय, अजीत प्रताप सिंह,गोविंद सपरा, अंकित वार्ष्णेय,अशोक तोमर,पवन वार्ष्णेय, प्रेमपाल कश्यप,गौरव बाल्मीकि,विशन बाल्मीकि सुमन,ममता ,करुणा सोलंकी ,रेनू सिंह,पूनम शर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद थे !