बदायूं। बदायूं क्रिकेट एसोसिएशन ने आज sks24news network के स्टूडियो में आकर प्रधान संपादक शरद शंखधार को हिंदी पत्रकारिता की 38 वर्षों तक निरन्तर सेवा करने पर अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी द्वारा डाक्टरेट पीएचडी की मानद उपाधि मिलने पर भव्य स्वागत किया। बदायूं क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संतोष बाबू शर्मा एव कोषाध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने फूलमाला पहना कर एवं बुके भेंट कर भव्य स्वागत किया।बदायूं क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संतोष बाबू शर्मा ने कहा वरिष्ठ पत्रकार शरद शंखधार ने जिले का नाम रोशन किया है,हम सभी को इन पर नाज है। उन्होंने कहा कि हम सभी इनकी सादगी,निष्पक्षता,निर्भीकता का सम्मान करते है। उन्होंने कहा वरिष्ठ पत्रकार शरद शंखधार को 38 वर्षों तक हिंदी पत्रकारिता की सेवा करना और वर्तमान में भी सक्रिय रहने पर अमेरिका की यूनिवर्सिटी ने डाक्टरेट पीएचडी की मानद उपाधि देकर हम सभी का भी मान सम्मान बढ़ाया है। सम्पूर्ण जिले को भी बहुत खुशी है। उन्होंने कहा कि 38 वर्षों तक निरन्तर हिंदी की सेवा करना और वर्तमान में भी सक्रिय रहना बहुत बड़ी बात है। अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी द्वारा शरद शंखधार को डाक्टरेट पीएचडी की मानद उपाधि देना उनकी ही नही बल्कि पूरे जनपद की बड़ी उपलब्धि व खुशी की बात है। इस मौके पर बदायूं क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक लेफ्टिनेंट आर पी शर्मा,एमपी सिंह,अध्यक्ष दीपक सक्सेना,उपाध्यक्ष अमरीश गोयल, रविन्द्र मोहन सक्सेना,राहुल चोवे, अरहत,सचिव संतोष बाबू शर्मा,कोषाध्यक्ष विपिन अग्रवाल,सदस्य अखिलेश पांडेय,नईम अहमद, जहीर खान,राजेन्द्र,खुशनवी आदि ने शुभकामनाएं दी।