धोखा देकर की दूसरी शादी, कर रहे दहेज की मांग बहु को घर से निकाला
बरेली । बारादरी क्षेत्र मोहल्ला कृष्णा नगर निवासी महिला नेहा पुत्री रमेश कुमार ने ससुराल से परेशान होकर अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता नेहा ने बताया कि मेरी शादी हिन्दू रीति से दिनांक 19 नवंबर 2018 को हृदेश कुमार पुत्र सुनील कुमार बाल्मिकी निवासी कुंवरपुर तलईया, थाना किला क्षेत्र के रहने वाले हैं। प्रार्थिनी विदा होकर अपने पति के घर गयी लेकिन शादी के कुछ समय बाद से ही पति व ससुराल वाले कम दहेज के ताने देकर मारपीट करते थे शारीरिक मानसिक उत्पीड़न करते थे मायके से 5 लाख रूपये, एक स्कॉर्पियो कार लाकर देने की मांग करते थे। मांग पूरी न होने पर भूखा प्यासा रखते थे इसी दौरान पीड़िता ने एक पुत्र को जन्म दिया और अपना घर बनाने के लिये मैं सबकुछ सहती रही महिला का आरोप है मेरा देवर शरद पुत्र सुनील कुमार बाल्मिकी मेरे साथ लगातार छेड़छाड़ करता था जिसकी शिकायत करने पर मेरे पति व उसके घर वालों ने कहा कि जब तक तू हमारी मांग पूरी नहीं करेगी तुझे सब सहना पड़ेगा मेरे विरोध करने पर दिनांक 8 अगस्त 2024 को पति हृदेश कुमार पुत्र सुनील कुमार बाल्मिकी, सुनील कुमार बाल्मिकी पुत्र नामालूम (ससुर), सीमा पत्नी सुनील कुमार बाल्मिकी (सास), गीतिका पत्नी सचिन (ननद), शरद पुत्र सुनील कुमार बाल्मिकी (देवर) व सचिन चौधरी पुत्र नामालूम (ननदोई) समस्त निवासीगण कुंवरपुर तलइया, जिला बरेली ने मुझे मेरे मायके कृष्णानगर, थाना बारादरी, जिला बरेली में छोड़ गये एवं धमकी दी थी कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक नहीं रखेंगे खाली हाथ भेजा तो जान से मार दी जायेगी मेरे पति ने छलपूर्वक झूठ बोलकर अपने आप को कुंवारा बताकर शादी की थी लेकिन मेरा पति पहले से ही शादी शुदा था झूठ बोलकर शादी की थी फिर भी मैने कोई कानूनी कार्यवाही न करके चुप रही लेकिन मेरा पति व उसके घर वालों ने दिनांक 9 अगस्त 2024 को मुझे मेरे घर में घुसकर मारा पीटा और मेरा बच्चा छीनकर ले जाने की कोशिश की जिसका शिकायती प्रार्थना पत्र थाने में देकर कार्यवाही करने की मांग की। पति व ससुराल वालें कार्यवाही वापस लेने का दबाव बनाने लगे एवं दिनांक 25 अगस्त 2025 को मेरा पति हृदेश कुमार, सुनील कुमार बाल्मिकी, सीमा, गीतिका, शरद, सचिन मेरे घर कृष्णानगर, थाना बारादरी, बरेली में पंचायत की जिसमें एक स्वर में सबने कहा कि अपनी शिकायत वापस ले एवं हमारी मांग पूरी कर तभी घर में रखेंगे। मांग पूरी करने में मजबूरी जताने पर मेरे पति एवं उपरोक्त ससुराल वालों ने मुझे मां बहन की गंदी गंदी गालियां देकर लात घूसों से मारा एवं धमकी दी कोई कार्यवाही की तो जान से मार दी जायेगी मेरी जान को खतरा है। पीड़िता प्रार्थना पत्र लेकर महिला थाना गया बहा प्रार्थना पत्र लेने से मना कर दिया।




















































































