बरेली। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव एवं पीलीभीत कांग्रेस के जिला कोऑर्डिनेटर चौधरी असलम मियां ने वक्फ संशोधन बिल पर माननीय सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत किया है। चौधरी असलम मियां ने कहा कि यह फैसला देश के लोकतंत्र, न्याय और अल्पसंख्यकों की धार्मिक स्वतंत्रता की जीत है। सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा सरकार के मनमाने और असंवैधानिक इरादों पर करारा तमाचा मारा है। उन्होंने कहा कि भाजपा बार-बार संविधान और अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर हमला करती रही है। वक्फ संशोधन बिल उसी साज़िश का हिस्सा था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगाकर देशवासियों को यह भरोसा दिलाया है कि न्यायपालिका आज भी संविधान की रक्षा में मज़बूती से खड़ी है। चौधरी असलम मियां ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय के सिद्धांतों पर अडिग रही है। यह निर्णय न सिर्फ वक्फ संस्थानों की हिफ़ाज़त करेगा बल्कि समाज के कमजोर और पिछड़े वर्गों का विश्वास भी मज़बूत करेगा।