बरेली। थाना भुता क्षेत्र के गांव वेवल बसंतपुर निवासी राम आसरे पुत्र लीलाधर ने अपने बेटे सौरभ के चार दिन से लापता होने पर गांव के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। पीड़ित राम आसरे ने आरोप लगाया कि उनके बेटे सौरभ की पत्नी को गांव का ही युवक विकास पुत्र राकेश भगा ले गया था, जिसमें विकास को गांव के राकेश पुत्र पुत्तू लाल, वीरपाल पुत्र लीलाधर, रीना पत्नी वीरपाल और विपिन का सहयोग मिला था। इस रंजिश को लेकर 12 सितंबर को उनके बेटे सौरभ को गायब कर दिया गया। राम आसरे का कहना है कि उन्होंने सभी रिश्तेदारों व परिचितों में तलाश की, लेकिन बेटे का कोई सुराग नहीं लगा। जब उन्होंने आरोपितों से पूछताछ की तो उन्होंने खुलेआम कहा कि “तुम्हारे लड़के को हमने गायब कर दिया है।” पीड़ित ने आशंका जताई है कि उक्त लोगों ने मिलकर उनके बेटे को गायब कर दिया है। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच कर बेटे को बरामद कराने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।