बरेली। थाना किला क्षेत्र की आनंद विहार कॉलोनी में एक युवक के रहस्यमय ढंग से गायब होने से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, शुऐव खान के कारखाने में काम करने वाले हाफिज जहीर अहमद पुत्र अमीर अहमद 13 सितंबर को दोपहर करीब 12 बजे कारखाने से अचानक लापता हो गए। परिजनों का कहना है कि जहीर काम के दौरान टॉयलेट गए थे, लेकिन उसके बाद उनकी कोई खबर नहीं मिली। फूफी मोबिन ने आरोप लगाया कि मामला संदिग्ध है और किसी दुश्मनी या साजिश की आशंका हो सकती है। कारखाने के मालिक शुऐव खान ने बताया कि वह उस समय बच्चों को स्कूल से लेने गए थे। लौटने पर उन्हें जानकारी मिली कि जहीर नहीं मिल रहे हैं। मोबाइल भी 12 से 2 बजे तक लगातार इंगेज रहा और फिर स्विच ऑफ हो गया। कारखाने के अन्य स्टाफ ने बताया कि जहीर ने माल पैक करने के बाद टॉयलेट जाने की बात कही थी। सीसीटीवी फुटेज में उन्हें अंदर जाते हुए देखा गया, लेकिन बाहर आते हुए नहीं। थाना किला पुलिस प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और आसपास के क्षेत्रों की गहन जांच की जा रही है। अभी तक न तो फिरौती कॉल मिली है और न ही अपहरण के कोई संकेत हैं। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।