रसिक बिहारी युगल सरकार का प्रकट उत्सव अत्यंत श्रद्धा व प्रेम के साथ मनाया गया

बदायूं। राधा रसिक बिहारी मंडल के तत्वाधान में प्रभु का वार्षिकोत्सव” badaun बन रहा है वृन्दावन ” धूम धाम से वैभव लॉन में मनाया गया । इस अवसर पर युगल सरकार बाँकेबिहारी के रूपावतार में सुशोभित होकर अत्यंत मनोहारी लग रहे थे । बांके बिहारी की छटा अद्भुत अलौकिक मनोरम थी जो भक्तों को एक टक देखने पर विवश कर रही थी । कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष सूर्यप्रकाश ने गणपति आराधना व गुरु आराधना से किया । सूर्य प्रकाश ने ‘ बाँके बिहारी भक्तों के सरताज ‘ गाकर प्रभु चरणों मे अरदास लगाई । रजत गुप्ता ने छोटी सी किशोरी से सभी श्रोताओं के मन को छू लिया ।इसी क्रम में शिवम् सक्सेना ने मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है भजन सेवा की । श्रेष्ठ शर्मा व आराध्या ने छाप तिलक व मेरे राधा रमन से सुंदर भक्तिपूर्ण माहौल बना दिया । कार्यक्रम में मुख्य भजन सेवा दिल्ली से पधारे वरुण तोमर की रही ।राधा राधा नाम् संकीर्तन से हर श्रद्धालु भाव बिभोर हो गया । आज मेरे पिया घर आये हैँ , जय राधे जय राधे भजनों ने badaun को साक्षात वृन्दावन ही बना दिया। भजनों की अटूट श्रृंखला देर रात तक जारी रही । सखी रूप मे मंडल की महिला सदस्यों ने बधाइयां बाटी ।उझानी, बिलसी, badaun के सर्व समाज की उपस्थिति ने badaun को वृन्दावन बना दिया । मण्डल अध्यक्ष ने सभी आगंतुक अथितियों का आभार् जाताया तथा विशेष रूप से सहयोग करने वाले सजल ,पंकज , हरि कृपाल, रामनारायण, शिवम ,नितिन कुमार वर्मा,मधुर सपरा उझानी, किशन शर्मा उझानी, अविनाश कुमार रस्तोगी व वेंकटेश चंदेल आदि समस्त धर्मप्रेमी सज्जनों का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त ।उन्होंने कहा कि प्रभु असीम अनुकम्पा से आज का आयोजन निर्विघ्न व सफल रूप में संपन्न हुआ । संरक्षक राजेश शर्मा ने कहा प्रभु जो चाहते है वही होता है हम तो बस माध्यम हैँ।राम किशनदास् जी ने कहा की प्रभु का वार्षिक उत्सव राधा रानी के आदेश से हर वर्ष मंडल इसी प्रकार मनाया करेगा । विक्की देवल ने कहा मेरे युगल सरकार बाँकेबिहारी हम सबका उद्धार करें व सभी के कष्टों को दूर करें ।प्रभु की कुंज सेवा व शोभा में नितिन रस्तोगी व रोमी गुप्ता का पूर्ण दायित्व रहा । इस अवसर पर मंडल सदस्य कुलदीप गुप्ता ,रोमी ,पी डी अग्निहोत्री, राहुल, पंकज सक्सेना , जय प्रकाश , राम सक्सेना ,सत्यनारायन् , अमन नारंग , पुष्पेंद्र गुप्ता , जीतू गुप्ता ,अमित रस्तोगी,ओम नारायण गुप्ता ,अजय प्रकाश, गौरव गुप्ता, राम प्रकाश , मनोभव् गुप्ता ,नारायण प्रकाश व सचिन कुमार सरार्फ सपरिवार उपस्थित रहे व तन मन धन से सेवरत रहे।महिला संगठन में मंजरी ,गीता ,आराधना,अंजू, वर्षा वर्मा , निशा गुप्ता, पलक ,मुस्कान , अलका वैश्य, यामिनी गुप्ता, पवनरेखा, सालोनि,प्रगति,शीतल,रुचि,प्रियंका,यशी,अमीषा सक्सेना,शोभा ,पायल,चंदा गुप्ता, स्नेह शर्मा,भावना गुप्ता , अमीषा गुप्ता , सिमरन गुप्ता,वृंदा गुप्ता ,सौम्या का सहयोग रहा ।