बरेली। थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव राजपुर कला में जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में फायरिंग हो गई, फायरिंग देखने वाले फोटोग्राफर सहित 6 लोग घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।थाना बारादरी क्षेत्र के संजय नगर निवासी घायल फोटोग्राफर राहुल पुत्र ओमप्रकाश ने बताया में गांव राजपुर कला में शादी की बुकिंग की बात करने गया था वापस आते समय देखा दो पक्षों में लड़ाई हो रही है इस दौरान फायरिंग हो गई और मेरे गोलियां लग गई मुझे पुलिस के द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गांव राजपुर कला के रहने वाले घायल के एक पक्ष ने बताया हमारा एक खेत है जो नरेश पाल यादव , सुरेश पाल यादव वीरेश यादव के नाम खेत है उस खेत पर गांव के अरविंद यादव, दीपक यादव पुत्र स्वर्गीय सूरज पाल , नन्हे, खेत पर पहुंचे खेत पर कब्जा करके खेत को जोतने लगे तभी सुरेश पाल , वीरेश यादव , अनूप यादव ने विरोध किया तभी दोनों तरफ से लड़ाई शुरू हो गई दोनों पक्षों के लोगो ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए बताया कि दोनों तरफ से फायरिंग की गई जिसमें एक पक्ष के सुरेश पाल सिंह यादव , वीरेश यादव , अनूप यादव घायल हो गए और दूसरी तरफ से अतुल यादव पुत्र जमुना प्रसाद रिठौरा निवासी फूफा के घर आया हुआ था और प्रमोद घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया हैं।