मुजफ्फरपुर। भारत और पाकिस्तान के बीच आज दुबई में होने वाले एशिया कप 2025 के मुकाबले को लेकर देशभर में विरोध तेज हो गया है। सोशल मीडिया पर “बॉयकॉट एशिया कप” कैंपेन चल रहा है, वहीं मुजफ्फरपुर के खिलाड़ियों ने भी इस मैच का विरोध किया है। उनका कहना है कि सरकार और बीसीसीआई पाकिस्तान के साथ दोस्ताना रिश्ते क्यों निभा रहे हैं, जबकि पाकिस्तान ने कभी भी आतंकवाद पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। खिलाड़ियों ने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि 26 मासूम लोगों की शहादत के बाद पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना देश के लिए अपमानजनक है। मुजफ्फरपुर के खिलाड़ी राहुल कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाकर कड़ा संदेश दिया था, लेकिन अब क्रिकेट खेलने की अनुमति देना गलत है। उन्होंने कहा कि हम खिलाड़ी भी देश के साथ खड़े हैं और इस मैच का विरोध करते हैं। वहीं, साकेत ठाकुर ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान से व्यापारिक, सामाजिक और आर्थिक रिश्ते तोड़ने का साहस दिखाया था, यहां तक कि सिंधु नदी का पानी रोककर सख्ती दिखाई गई थी। ऐसे में क्रिकेट मैच खेलने की मजबूरी समझ से परे है। खिलाड़ियों का कहना है कि इस फैसले से उनका उत्साह और हौसला प्रभावित हुआ है। आज रात 8 बजे दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला होना है, लेकिन इससे पहले ही पूरे देश में क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों के बीच नाराजगी का माहौल है।