बरेली। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ का चुनाव 13 सितंबर को चुनाव अधिकारी संजीव मेहरोत्रा की देखरेख में आयुर्वेदिक और यूनानी विभाग परिसर में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य रूप से अजय सिंह अध्यक्ष इंद्र कुमार जिला मंत्री और सलीम अहमद कोषाध्यक्ष पद पर निवाचित घोषित हुए इसके अलावा कई अन्य पदाधिकारी भी चुने गए जो इस प्रकार हैं । कैलाश बाल्मीकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष,राम अवध, दिनेश कुमार गिरीश कुमार उपाध्यक्ष, हरीश बाबू संगठन मंत्री सुनील कुमार प्रचार मंत्री और चार संयुक्त मंत्री चुने गए। मुख्य वक्ता के रूप में लखनऊ से पधारे आयुर्वेद और यूनानी विभाग संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष विकास प्रजापति ने सभी से मुखर हो कर आगे आने और संघर्ष के लिए तैयार रहने को कहा उन्होंने आपसी सहयोग और एकता के लिए सभी को प्रेरित किया ट्रेड यूनियंस फेडरेशन के महामंत्री संजीव मेहरोत्रा ने अपने संबोधन में कहा कि कर्मचारियों को नैतिक जिम्मेदारी और ईमानदारी से समाज को ऊंचा उठाने के लिए नेतृत्व संभलना चाहिए अपने विभाग के साथ साथ महंगाई, बेरोजगारी भ्रष्टाचार के खिलाफ लामबंद हो कर संविदा कर्मचारियों के लिए भी न्याय मांगना चाहिए कार्यक्रम का कुशल संचालन अंजनी सिंह ने किया अंत में चुने गए सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।