बरेली। ग्राम सनईया धन सिंह के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। महानगर अध्यक्ष तस्लीम अली ने बताया कि जमुना प्रसाद के घर से लेकर पाकड़ चौक तक लगभग 700 मीटर सड़क अब तक नहीं बनी है। खनन करने वाले वाहनों की आवाजाही से मार्ग पर गहरे गड्ढे हो गए हैं, जिनमें बरसात के दौरान पानी भर जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है। ग्रामीणों ने कहा कि पानी भर जाने की वजह से स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में कठिनाई हो रही है और स्थानीय लोग भी भारी परेशानी झेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक वर्ष पूर्व भी पत्र सौंपा गया था, लेकिन अभी तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने मांग की कि जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कराया जाए, ताकि गांववासियों को राहत मिल सके और सामान्य जीवन व्यतीत किया जा सके।