बदायूं। विधान परिषद सदस्य वागीश पाठक के प्रयास से जनपद की पांच सड़कों के नवीनीकरण एवं निर्माण के लिए चार करोड रुपए अबमुक्त हुए!! एमएलसी वागीश पाठक ने जनता की मांग पर राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद को पत्र लिखकर सड़कों के नवीनीकरण की मांग की थी जिसको स्वीकृति मिल गई है। श्री पाठक ने बताया कि पांच सड़कों को मंजूरी मिली है जिसमें उझानी से सकरी जंगल तक जिसकी लंबाई 4.5 किलोमीटर है, भवानीपुर से खंहुआ मार्ग, कादर चौक मार्ग से वाराचिर्रा वाया नरायनगला तक, बन्नी ढाकपुरा से खितौरा तक, वनगंवा से वाराचिर्रा इस्माइलपुर मार्ग को स्वीकृति मिली है। एमएलसी वागीश पाठक ने कहा कि इन सड़कों का हाल बहुत खराब था जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था सड़कों के नवीनीकरण से क्षेत्र की जनता को काफी फायदा होगा। एमएलसी वागीश पाठक ने मुख्यमंत्री एवं मंत्री दिनेश सिंह का आभार प्रकट किया।