बरेली । थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव कचौला निवासी 50 वर्षीय मथुरा प्रसाद पुत्र हीरालाल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। परिजनों ने बताया मथुरा प्रसाद काशीपुर उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड में मिलिट्री कैंट में ठेकेदार के अंडर में मजदूरी करते थे । सोमवार शाम को पैदल कही जा रहे थे अज्ञात वाहन ने मथुरा प्रसाद के टक्कर मार दी । जान पहचान के अशोक पंडित ने फोन पर सूचना दी कि मथुरा प्रसाद सड़क किनारे घायल और बेहोश अवस्था में पड़े हुए है उसके बाद परिवार वाले घटना स्थल पहुंचे बहा से घायल को काशीपुर में डॉक्टर को दिखाया उसके बाद घायल को लेकर बरेली जिला अस्पताल पहुंचे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मथुरा प्रसाद की पत्नी ओमवती और 6 बच्चे हैं जिसमें दो लड़का , चार लड़की हैं परिवार में रो रो कर सभी का बुरा हाल है।