बदायूं। जिला बार एसोसिएशन का तृतीय यूथ एडवोकेट फेस्टिवल 2025 का आयोजन किया गया। जिसका संचालन व निर्देशन जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता द्वारा किया गया ।जिसमें कई युवा अधिवक्ताओं ने गीत संगीत नाच गाने में प्रतिभाग किया तथा जुडिशरी के समस्त सम्मानित जजों को आमंत्रित कर बुलाया गया। साथ ही इस मौके पर मुख्य अतिथि अनुराग पांडे उपाध्यक्ष बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश तथा विशिष्ट अतिथि विवेक संघल जनपद न्यायाधीश तथा सीजीएम तौसीफ रजा के साथ अन्य न्यायाधीश भी उपस्थित रहे और उन्हें सम्मानचिन्ह देकर सम्मानित कर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर जिला बार की समस्त कमेटी आदि मौजूद रही तथा जनपद न्यायाधीश विवेक संघल और अनुराग पांडे से केक कटवाकर कार्यक्रम को यथावत आगे बढ़ाया गया साथ ही अनुराग पांडे ने नए अधिवक्ताओं के cop भी बांटे साथ सभी सम्मानित न्यायाधीशों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया और पार्टिसिपेंट्स को भी न्यायाधीशों के द्वारा शील्ड प्रदान की गई। आज का प्रोग्राम सफलतापूर्वक अध्यक्ष की निर्देशन में संपूर्ण व सफल हुआ।मीडिया इंचार्ज एडवोकेट जीत ठाकुर जिला बार एसोसिएशन का भी सराहनीय योगदान रहा।