बरेली / सीतापुर। उत्तर प्रदेश की पावन धरती सीतापुर आज कांग्रेस पार्टी की ऐतिहासिक वोटर अधिकार रैली की गवाह बनी। प्रदेश स्तरीय इस रैली का शुभारंभ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। रैली का सफल संयोजन सांसद राकेश राठौर ने किया। इस मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष, शहर कांग्रेस बरेली एवं कोऑर्डिनेटर पीलीभीत शहर अजय शुक्ला, पश्चिम उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला अपने समर्थकों सहित मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी द्वारा उठाया गया वोट चोरी जैसा अहम मुद्दा आज कांग्रेस की लड़ाई का केंद्र है और सीतापुर की रैली से यह साफ है कि प्रदेश उनके कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है।” बरेली से फ़िरोज़ ख़ान, अफ़सर ख़ान, अवनीश चौबे, नादिर बैग, सरवत हाशमी, मोहम्मद बिलाल, कादिर ख़ान और रफ़ी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। पश्चिम उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ता भी रैली में पहुंचे। रैली उपरांत प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष को नैमिषारण्य स्थित माँ ललिता देवी मंदिर की पवित्र तस्वीर भेंट की गई। यह शक्तिपीठ धार्मिक दृष्टि से अत्यंत पूजनीय माना जाता है। राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने रैली को संबोधित करते हुए कहा— “राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा ने यह सिद्ध कर दिया है कि वर्तमान सरकार वोट चोरी के दम पर सत्ता में है। सीतापुर की रैली में उमड़ा जनसैलाब आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करेगा।