एपीएस इंटरनेशनल स्कूल मे शिक्षक दिवस रंगारंग कार्यक्रमो के साथ उत्साह से मनाया गया

उझानी। ए. पी. एस. इंटरनेशल स्कूल में पूर्व राष्ट्रपति, भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद महान दार्शनिक डाॅ0 सर्वपल्ली राधा कृष्णन का जन्म-दिवस शिक्षक दिवस उत्साह धूमधाम व श्रद्धाभक्ति के साथ मनाया गया। पूरे विद्यालय को स डाॅ0 सर्वपल्ली राधा कृष्णन के पोस्टर से, विचारों व गुब्बारों से सजाया गया था। विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियो ने शिक्षक, शिक्षिकाओ के साथ केक काटकर फोटो खिंचवाकर व सैल्फी लेकर उनके प्रति सम्मान को प्रकट किया। विद्यालय के बोर्ड आॅफ मैनेजमेट ने उस अवसर पर शिक्षको के सम्मान में प्रसिद्ध आर0 के0 होटल में शत्रि भोज का आयोजन किया। यहाँ पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। होटल के मुख्य द्वार पर प्रवेश करते ही सभी का वैज लगाकर स्वागत किया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन श्री विमल कृष्ण अग्रवाल, चेयरपर्सन पूनम अग्रवाल, निदेशक निलंाशु अग्रवाल, निदेशिक, नंदिता अग्रवाल व अन्य गणमान्य व्यक्ति थे। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्र भटृ, उपप्रधानाचार्य मीनाक्षी शर्मा ने बुके देकर सम्मानित किया। विनय आनंद द्वारा उपस्थित वोर्ड आॅफ मैनेजमेट, शक्षणिक प्रमुख व कोर्डिनेटर को बेज लगाकर सम्मानित किया। प्रियाराना तथा रश्मि सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों के लिए ‘फन गेम’ का आयोजन किया गया, जिसमें दिए गए विषय पर (फिल्म) चित्र बनाना था। इस गेम को संदर्भ में समय-समय पर अपना व सुझाव विद्यालय के निदेशक श्री निलंाशु अग्रवाल रहें। विजयी टीम को निदेशक ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। आंजली शर्मा ने बासुँरी पर अनेक फिल्मी गीत की ध्वनि प्रस्तुत की। प्रस्तुति में सभी का मंगमुग्ध कर दिया। गिटार पर संगति क्रिस कर रहे थे। उषा खरे ने ‘तेरे आने की जव खबर महके’ गजल की सुन्दर प्रस्तुति दी। माला गुप्ता व अंशु वर्मा ने ‘आँखों ही आँखों मे’ गाने की सुन्दर प्रस्तुत दी। सकिव रजा नें दर्दे दिल, दर्दे जिगर दिल में जगाया। रिधिमा बरेजा, नूपुर अग्रवाल व गीता मिश्रा के निर्देशन में भी एक टीम प्रतियोगिता का आयोंजन किया गया। ‘रैप वाक’ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षक, शिसिकाओ के साथ-साथ बोर्ड आॅफ मैनेजमेट के अधिकारियों, अतिथिगण प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्य व शैक्षणिक प्रमख ने भी अपने-अपने ढंग से जलवा बिखेरा। सकिव रजा व सिम्मी नाजिर ने मेडले की प्रास्तुति देकर समा बाॅध दिया। इसके अलावा भी अन्य गेम प्रस्तुत किए गए सभी ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया प्रांजल शर्मा व सिम्मी नाजिर की प्रस्तुति के आध पर उन्हें प्रद्धिका पहनाकर व क्राउन लगाकर सम्मानित किया गया। निर्देशक महोदय ने इस पर सभी को शिक्षक दिवस की बाधाई देते हुए कहा कि अव शिक्षक का कार्य केवल शिक्षण ही नहीं है बल्कि उसमें अन्य गुणों की भी आवश्यकता, हमें बच्चों मे नैतिकता का विकास करना है। प्रधानाचार्य रविन्द्र भटृ ने सभी को शिक्षक दिवस की बधाई दी। आपने शिक्षको की प्रस्तुति की सराहना की तथा बोर्ड आॅफ मैनेजमेट को धन्यवाद ज्ञापिद किया कार्यक्रम में कला विभाग की रचना यादव, मनोज सक्सेना व अर्चना का योगदान रहा। विवेक सिंह का भी योगदान रहा। कार्यक्रम का सभी ने भरपूर आनंद उठाया। अंत में निर्देशक महोदय दूवारा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस पर उपहार दिया गया।