बरेली । अमन कमेटी के मुस्लिम भाइयों ने अगस्त मुनि की शोभा यात्रा में किला साहूकारा मे पुष्प वर्षा की और हिंदू मुस्लिम एकता की एक मिसाल कायम कर दी डॉक्टर कदीर अहमद, मो नबी, अफ़सर खान, स्येद मुदासार अली स्येद असलम अली, साजिद, शाहरुख खान, नदीम खान, पकीज़ा खान, खुशनुमा, मो अनस, नईम खान हाजी हसीन पप्पू, डा शहाबुद्दीन , मोन खान जबकि अमन कमेटी के संरक्छ अश्वनी ओबेरॉय, जनार्दन आचर्या, पंडित थिक्का, राम निवास शर्मा, मनोज भारती, अभिनय रस्तोगी, दिनेश बाजपेयी, सरदार मनुप्रीत ने जुलूस ए मोहम्मदी मे थाना किला के सामने कैंप लगा कर पुष्प वर्षा की और बरेली शहर की गंगा जमुनी तहज़ीब की एक मिसाल पेश की जिसकी एस पी सिटी मानुष पारिक ए डी एम सिटी सौरभ दुबे, सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री , ए सी एम 2 विजय सिंह इंस्पेक्टर किला सुरेश गौतम ने अमन कमेटी के इस कार्य की सराहना की डा कदीर अहमद प्रदेश अध्यक्ष ने सभी अधिकारयों को शाल पहनाकर, माला पहनाकर स्वागत किया डा कदीर अहमद ने सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया।