उझानी ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के पावन अवसर पर लिसनिंग मेक्स योगी 21 फाउंडेशन के संस्थापक राजन मेहदीरत्ता द्वारा एक धार्मिक एवं राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह विशेष कार्यक्रम उझानी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर की यज्ञशाला में संपन्न हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी की दीर्घायु और स्वस्थ नेतृत्व के लिए 75 गायत्री मंत्रों की आहुति दी गई। यज्ञ का संचालन संजीव शर्मा ने बड़े श्रद्धा भाव से किया। उन्होंने मंत्रों का उच्चारण करते हुए देश की प्रगति और प्रधानमंत्री के उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना की। संस्थापक मेहदीरत्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता और निडर नेतृत्व ने भारत को विश्व मंच पर एक नई पहचान दी है। इस प्रकार के आध्यात्मिक आयोजन से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और देश के हर नागरिक में राष्ट्रभक्ति की भावना प्रबल होती है। आगामी 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन है, जिसके उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम नियमित जारी रहेगा। यज्ञशाला में प्रतिदिन सुबह 07 बजे से 75 मंत्रों का उच्चारण किया जाएगा ।