उझानी पालिका का दूषित पानी रोकने को क्रमिक अनशन 78 वें दिन भी जारी

उझानी। नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को धरना स्थल पर क्रमिक अनशन पर आज 78 वें दिन प्रातः 10:00 बजे 9 साल से कम उम्र की बच्चियों राधिका, सोनम, रितु, मुस्कान और दो बच्चे कार्तिक औरअमित क्रमिक अनशन पर बैठे ,सांय 5:00 बजे जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह, उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त महासचिव गौरव सिंह राठौर, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल सिंह यादव , शेयर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफत खान उर्फ अन्ना भाई,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड ने क्रमिक अनशनकारियों को जूस पिलाकर बैठे बच्चों का आज का क्रमिक अनशन समाप्त कराया। धरना स्थल पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि मेरे 50 साल के राजनीतिक जीवन के इतिहास में पहली बार मैंने देखा है कि आंदोलन को लेकर 9 साल से कम उम्र के बच्चे भूखे रहकर क्रमिक अनशन पर बैठे जिन्हें यह भी ज्ञात नहीं है कि अनशन क्या होता है केवल बच्चों नेसुबह से लेकर शाम तक भूखे के रहकर इन्होंने अपनी पीड़ा का इजहार किया है निश्चित रूप से इन बच्चों की पीड़ा को प्रशासन को समझना चाहिए और जल्द से जल्द दूषित पानी के नाले का डायवर्जन का काम आरंभ कर देना चाहिए। धरना स्थल पर उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के महासचिव गौरव सिंह राठौर , जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास , जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल यादव ने शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफत खान उर्फ अन्ना भाई ने कहा कि निश्चित रूप से छोटे बच्चों के आज क्रमिक अनशन पर बैठने से यह एहसास होता है कि इस दूषित पानी से इन लोगों को कितनी पीड़ा है। हम कांग्रेसी इस संघर्ष में मजबूती के साथ इन ग्राम वासियों के साथ खड़े हैं । सदैव की तरह राष्ट्रगान करने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी किसान कांग्रेस के अध्यक्ष सद्दाम सैफी की पत्नी नाजमा सैफी की मृत्यु पर आंदोलनकारीयों ने 2 मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की । धरना स्थल पर योगेंद्र सिंह सोलंकी कमल प्रताप सिंह , तेजेंद्र पाल कश्यप छोटेलाल, बलवीर, हरी बाबू, सत्येंद्र सिंह, विक्रम सिंह ,लालाराम ,भगवान सिंह नेत्रपाल ,रामेंद्र सोलंकी, राम सिंह ,सतेंद्र, वीरम सिंह, रामलाल सिंह ,हर्ष सोलंकी, सोहन पाल , साहब सिंह ,चंद्र प्रकाश ,धनपाल पातीराम , अनुराग सोलंकी आदि सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे ।