रायबरेली । डीह थाना क्षेत्र के परशदेपुर चौकी अंतर्गत सलोन-जायस रोड पर रविवार सुबह एक युवक का शव सड़क पर पड़ा मिला। यह घटना गेवडे मैदान के पास हुई। मृतक की पहचान भीमशंकर के पुत्र विजय कुमार के रूप में हुई है, जो उदयपुर मजरे पद्मनपुर बिजौली गांव का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार, विजय शनिवार शाम करीब 7 बजे घर से निकला था और उसके बाद वापस नहीं लौटा। सुबह राहगीरों ने सड़क पर पड़े शव को ईंट से ढक दिया, ताकि उसकी पहचान हो सके। पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने में तीन घंटे लग गए। डीह थाना प्रभारी जितेंद्र मोहन सरोज, चौकी इंचार्ज मोहित कुमार शर्मा और टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए। परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। पिता भीमशंकर घटनास्थल पर पहुंचकर रोने लगे और बस यही कहते रहे – “शाम तक सब ठीक रहा… ई का होइ गवा।” विजय तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था और परिवार में मातम छा गया है। उसकी मां दिलाऊ देवी भी बेटे की मौत से गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है।