युवक को पुलिस ने 2 किलो 700 ग्राम डोडा के गिरफ्तार कर भेजा जेल

उझानी।नगर के एक मौहल्ले में डोडा बेचने वाले युवक को पुलिस ने बीती रात नगर के तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने युवक के कब्जे से डोडा भी बरामद किया है।कानूनी कार्रवाई के बाद पुलिस ने युवक को जेल भेजा है।

गुरुवार की रात कस्वा इंचार्ज शिवेंद्र सिंह भदौरिया हमराह कांस्टेविल पवन कुमार,कांस्टेविल सुमित कुमार व कांस्टेविल धीरेंद्र चौधरी गश्त पर थे।गश्त के दौरान मुखविर की सूचना मिलने पर पुलिस ने कछला रोड तिराहे पर डोडा लिए खड़े एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और युवक को थाने ले आए।पुलिस को युवक ने पूछताछ में अपना नाम मनोज कश्यप पुत्र दीनानाथ कश्यप निवासी मौहल्ला नझियाई थाना उझानी बताया।पुलिस ने पकड़े गए युवक के कब्जे से 2 किलो 700 ग्राम डोडा बरामद किया है।पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर युवक को जेल भेजा है।

You may have missed