मुमुक्षु शिक्षा संकुल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया, शिक्षकों को सम्मानित किया गया
शाहजहांपुर। किसी भी उद्देश्य को लेकर दृढ़ संकल्प कर लेने से आशा का द्वीप प्रज्वलित हो जाता है और चुनौतियां हार जाती हैं। उक्त उद्गार शिक्षक दिवस के अवसर पर मुमुक्षु शिक्षा संकुल में शिक्षकों को संबोधित करते हुए संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि वर्ष 1964 में रोपे गए शिक्षा के छोटे से पौधे ने आज तमाम कठिनाइयों को पार करते हुए एक विशाल वृक्ष का रूप ग्रहण कर लिया है। ऐसा तभी संभव हो पाया है जब हम सब ने चुनौतियों को आशीर्वाद के रूप में ग्रहण किया है। उन्होंने कहा कि मेरी 36 वर्षों की यात्रा में छात्रों एवं शिक्षकों का परस्पर समन्वय ही मेरी प्रेरणा रही है। उन्होंने आगे कहा कि महाविद्यालय से विश्वविद्यालय तक की यात्रा भी अनेक चुनौतियों से परिपूर्ण रही, किंतु ऊंचाइयों को छूने के दृढ़ संकल्प ने इस स्वप्न को साकार कर दिखाया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके हुआ। राष्ट्रगान एवं गुरुवंदना डॉ कविता भटनागर ने प्रस्तुत की। एस एस कॉलेज के सचिव डॉ अवनीश मिश्र ने इस अवसर पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज शिक्षकों के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती विद्यार्थियों की नैसर्गिक क्षमता में वृद्धि करने की है। इस हेतु सतत शोध व नवोन्मेष की आवश्यकता है। प्राचार्य प्रो आर के आजाद ने कहा कि एक शिक्षक अगणित विद्यार्थियों का भविष्य निर्माण करता है। विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जयशंकर ओझा, संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आदेश पांडे, स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अमीर सिंह यादव एवं श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ की प्रधानाचार्या डा मेघना मेंहदीरत्ता ने भी अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ के सचिव श्री अशोक अग्रवाल के नेतृत्व में समस्त स्टाफ ने विश्वविद्यालय प्रस्ताव पारित होने की खुशी में पूज्य स्वामी चिन्मयानंद को एक विशाल पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। प्रो अनुराग अग्रवाल के संचालन में चले इस कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन प्रो आदित्य कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ प्रतिभा सक्सेना ने राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में ईशपाल सिंह, प्रो मधुकर श्याम शुक्ला, प्रो मीना शर्मा, डॉ शिशिर शुक्ला, डॉ प्रांजल शाही, डॉ रमेश चंद्रा, डॉ पवन गुप्ता, डॉ दीप्ति गंगवार, डॉ अनिल कुमार, मृदुल शुक्ला, डॉ अनिल मालवीय, सुयश सिन्हा, अवनीश चौहान सहित मुमुक्षु शिक्षा संकुल की समस्त शिक्षण संस्थाओं के शिक्षकगण उपस्थित रहे।
इन शिक्षकों को मिला स्वामी शुकदेवानंद ऋषि सम्मान
स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज-
- डॉ आलोक कुमार सिंह
- डॉ कविता भटनागर
- डॉ बरखा सक्सेना
विधि महाविद्यालय-
अरविंद कुमार
स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज
कमलेश कुमार द्विवेदी
शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ
सोनू गुप्ता
लिटिल आइंस्टीन प्री स्कूल
कु नैन्सी गुप्ता




















































































