बरेली। पीलीभीत बाईपास रोड स्थित महानगर टाउनशिप निवासियों ने आज पूर्ण विधि – विधान से बप्पा को विदाई दी। कालोनी के फाउंटेन के निकट न्यू मार्केट में 27 अगस्त को मूर्ति स्थापना के साथ आरंभ हुए गणेश उत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन सुबह – शाम आरती के अतिरिक्त ,भजन संध्या, झांकी, डॉ. ब्रजेश यादव के मुखारविंद द्वारा हरि चर्चा,, छप्पन भोग , हनुमान जी की झांकी,, राधा कृष्ण झांकी व डांडिया नृत्य सहित भव्य महाकाल आरती आदि धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। आज बप्पा की विदाई से पूर्व गणपति पंडाल में देवभूमि उत्तराखण्ड से पधारे आचार्य हर्षित पंत एवं आचार्य गोविंद पंत व बरेली के पंडित खेमकरन,ने पूरे विधि-विधान से पूजन – अर्चन के बाद हवन संपन्न करवाया। तत्पश्चात आरती और प्रसाद वितरण होने के बाद महानगर कालोनी निवासियों ने भगवान गणेश की भावपूर्ण विदाई ” गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ” के जयघोष के साथ की। रामगंगा में विसर्जन के लिए प्रस्थान करने से पहले भगवान गणपति की मूर्ति को कालोनी स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर तक ले जाया गया। कार्यक्रम में रवि ठाकुर, आदित्य सोलंकी,अजय शर्मा, नरेन्द्र मिश्रा, धौरेरा माफी के पूर्व प्रधान सत्य पाल पटेल – निवर्तमान प्रधान प्रियंका पटेल, सुधीर उपाध्याय, प्रमोद अग्रवाल, अनुराग मिश्रा, अनिल पाठक,जय सिंह चौहान,रजत,रवि गुप्ता, संजीव, अनूप, महेश, सपन रखेजा, वीरभान गुप्ता,अनुपम चौहान, अनूप , संजीव, निपाली, अंजलि शर्मा,रेनू टंडन, डॉ. शिवाली शर्मा, सोनिया रखेजा,नीलम,आशु गुप्ता, पुष्प लता,सपना राठी,निशा आदि सम्मिलित रहे। सांयकाल 7:30 बजे से प्रभु इच्छा तक विशाल भंडारा आयोजित किया गया।